दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी की गली संख्या पांच के शुरुआत में (गुरु रविदास मार्ग की ओर) आईजीएल के निर्माणाधीन साइट पर अचानक धमाका हो गया, जिसकी चपेट में आने से वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया और एक साइकिल सवार को भी चोट आई है। घायल को अस्पताल ले जाया गया है।
गौरतलब है कि गली में आईजीएल द्वारा गैस पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत गैस सप्लाई शुरू होने से पहले पाइपलाइन के एक छोर से ट्रैक्टर के माध्यम से प्रेशर के साथ हवा पास करके पाइपलाइन की सफाई की जा रही थी, लेकिन पाइपलाइन के जिस छोर से दबाव के चलते काफी तेजी से हवा को बाहर आना था।
वहां सुरक्षा से संबंधित कोई साइन बोर्ड नहीं लगा था और न ही वहां इस दौरान कोई कर्मचारी लोगों को सचेत करने के लिए खड़ा था।
इसके चलते अचानक जैसे ही पाइपलाइन के एक छोर से हवा का दबाव उत्पन्न किया गया, दूसरे छोर से वह धमाके जैसी आवाज के साथ तेजी से बाहर आ गया और सड़क में लगी इंटरलॉकिंग वाली ईंट व रोडियो इत्यादि को अपने साथ उड़ा ले गया।
इसके चपेट में वहां से गुजर रहे एक पैदल और एक साइकिल सवार आए पैदल व्यक्ति को पेट व गर्दन में गंभीर चोटे आई हैं, जबकि साइकिल सवाल को मामूली चोटें आईं हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।