कैमुर: बिहार के कैमूर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घर लौट रहे थे दोनों युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के दुर्गावती में मरहियां के समीप नेशनल हाईवे-2 की है। मृतकों की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी विशाल कुमार व चंद्रशेखर यादव के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विशाल व चंद्रशेखर दोनों बाइक से उत्तर प्रदेश की और से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच जैसे ही दोनों दुर्गावती में मरहिया मोड़ के समीप पहुंचे तो डायवर्सन के करीब पीछे से आ रही एक ट्रक ने दोनों युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
परिजनों में पसरा मातम
इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने मौत की पुष्टि के लिए दोनों को एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शवों को सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।