मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दिल्ली सीबीआई की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। सीबीआई ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर पर छापेमारी की। वह बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ थे और शहर की पॉश कॉलोनी बसंत विहार में रहते हैं। दिल्ली से आई सीबीआई टीम को बड़े घोटाले का इनपुट मिला है।
दिल्ली सीबीआई के तीन अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौजूद है। अधिकारियों ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए, इसके साथ ही सभी लोगों के बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया। घर के अंदर भी किसी को प्रवेश करने से रोक दिया गया है।