हरियाणा : करनाल जिले के रामनगर में बड़े भाई ने छोटे भाई की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अश्विनी के रूप में हुई है। मृतक के छोटे भाई ने बताया कि वह पर्स बनाने का काम करता था।
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि वीरवार को उसके दोनों बड़े भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बड़े भाई ने घर आते ही छोटे भाई पर लाठी-डंडों से वार कर दिया। उसके सिर से खून बह रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद उसका बड़ा भाई भाग गया। वह तुरंत अश्विनी को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के छोटे भाई ने कहा कि वह 4 भाई थे। सबसे बड़े भाई की कई साल पहले मौत हो गई थी। अश्विनी और दीपक दोनों की शादी भी हो चुकी थी। लेकिन कुछ समय पहले ही दोनों का तलाक हो गया था। वहीं जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। आरोपी दीपक अभी फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।