उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार पलटने से उसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कुत्ते को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के मौरावां थाना क्षेत्र का है। जहां के कुदरा गांव के पास शुक्रवार तड़के एक कार के पलटने से उसमें सवार 2 व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सड़क पर एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार पलट गई।
क्या कहती है पुलिस?
पुरवा के क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक सिंह बताया कि इस घटना में लखनऊ के शांति नगर निवासी विपिन यादव (28) और छोटू उर्फ मोहित (27) की मौके पर ही मौत गई, जबकि तीन व्यक्ति- पंकज, राजवीर और विवेक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।