अलीगढ़: शहर के सिविल लाइंस इलाके में बुधवार को एक वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने संवाददाताओं को बताया कि अधिवक्ता अब्दुल मुग़ीस (48) आज दोपहर अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में सिविल लाइंस क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और बेहद करीब से गोली मार दी।
दो संदिग्ध अरेस्ट
उन्होंने बताया कि अब्दुल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में घटना के किसी संपत्ति विवाद से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। इस घटना को लेकर वकीलों ने कचहरी में विरोध प्रदर्शन किया। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आगे की जांच की जा रही है।
रंजिश में हत्या की आशंका
एसएसपी कला निधि नैथानी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जमालपुर क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल मजीद को गोली मारी गई है। घटनास्थल का मुआईना किया गया है। वकील को तत्काल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। मृतक के भाई ने बताया कि यह कुछ समय पहले तक प्रॉपर्टी का काम करते थे। उन्होंने बताया कि वकील के भाई ने रंजिश हत्या कह आशंका जताई है।एसएसपी ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। उन से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।