सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत के धपरिया गांव में पुलिस ने विदेशी शराब की एक खेप बरामद करते हुए पश्चिम बंगाल के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से चार चक्का वाहन (मैजिक) पर शराब की एक खेप डिलेवरी देने के लिए धपरिया गांव के वाडर् संख्या 12 में सड़क के किनारे खड़ी है। जिसकी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस वाहन आते देख तस्कर भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से 29 काटर्न विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी संख्या 348 बोतल है ।
यादव ने बताया कि तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के 24 परगना के मोहम्मद ताज आलम और मोहम्मद रफीक आलम के रुप में हुई है। तस्करों पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।