जींद: हरियाणा के जींद जिले के भिड़ताना गांव में संदिग्ध हालात में एक महिला ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मरने वाली महिला के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान ममता (26) के तौर पर की गयी है।
उन्होंने बताया कि ममता ने संदिग्ध हालात के चलते फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस तथा मायका पक्ष मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। ममता के पिता नरेश ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की 2019 में शादी हुयी थी, इसके बाद से ही ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की पारिवारिक स्तर पर पंचायत भी हुई लेकिन इसके बावजूद वे बाज नहीं आये और प्रताडऩा से खफा होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने नरेश की शिकायत पर महिला के पति अजीत, ससुर रामेहर, सास कमलेश, जेठ अनिल और जिठानी प्रीति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।