काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ सितंबर के अंत में चीन का दौरा करेंगे। विदेश मंत्री एन.पी. सऊद ने रविवार को यह जानकारी दी। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों – चीन और भारत के साथ संबंधों में संतुलन बनाए रखना है। पिछले साल दिसंबर में पद संभालने के बाद प्रचंड की यह दूसरी विदेश यात्रा होगी। 68 वर्षीय प्रचंड ने तीसरी बार पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में जून में भारत का दौरा किया था।
विदेश मंत्री सऊद ने कहा कि प्रधानमंत्री सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में उत्तरी पड़ोसी देश की आधिकारिक यात्रा करेंगे। सऊद ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की आगामी चीन यात्रा के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।” उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार मित्र देशों, विशेषकर पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री प्रचंड की भारत यात्रा को याद करते हुए कहा कि यह यात्रा सफल और सार्थक रही।