प्रयागराज : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नितीश कुमार चाहे बिहार की किसी सीट से चुनाव लड़ें या उत्तर प्रदेश में कहीं से मैदान में आएं। वह न बिहार से जीतेंगे, न उत्तर प्रदेश से। भाजपा 2024 में अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ने जा रही है।
उदितराज के बयान का कोई महत्व नहीं
उप मुख्यमंत्री प्रयागराज में जंक्शन के पुनर्विकास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उदितराज के भारतीय एजेंसियों की तुलना आइएसआइ से किए जाने के प्रश्न पर केशव ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इन्कार कर दिया। कहा, उदितराज के बयान का कोई महत्व नहीं है। ऐसे लोगों पर सवाल ही नहीं पूछना