उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां जिले में गुरुवार की रात अज्ञात हमलावरों ने एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना का पता लगते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, एसपी सिटी व अन्य थानों के फोर्स तथा आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं।
फिरोजाबाद में दारोगा की बेरहमी से गोली मारकर हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि अरांव थाने में तैनात उप निरीक्षक दिनेश मिश्रा 55 वर्ष एक मुकदमे की विवेचना करके वापस लौट रहे थे कि ग्राम चंदपुरा एवं पीथेपुर के मध्य अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उप निरीक्षक को गोली मार दी जो सीने में लगी। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने में सफल हो गए। घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिरसागंज एवं थानों का फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। दरोगा को घायल अवस्था में सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार रात्रि 8 बजे के बाद की बताई गई है। दरोगा दिनेश मिश्रा जिला कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर के निवासी थे।
मामला दर्ज कर जांच कर दी गई है शुरु
आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया कि औराव थाने की चंदनपुर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा (55) एक मामले की जांच कर लौट रहे थे, तभी चंदनपुर गांव के पास उन पर गोली चला दी गई। एसएसपी ने कहा कि मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कन्नौज जिला निवासी मिश्रा दहेज हत्या के एक मामले की जांच करने गए थे। तिवारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।