राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधिक घटनाएं थमने का नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक मारपीट और हत्या की घटना सामने आ रही हैं। बदरपुर थाना इलाके की गौतमपुरी में दो गुटों की लड़ाई में एक महिला पर लोगों ने हमला कर दिया है। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई।
महिला से मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में एक गुट के लोग हाथों मे डंडे और नंगी तलवार लेकर आए। मौके पर दूसरे गुट की महिला को अकेला देखकर पहले पत्थर से हमला किया और फिर डंडे से पीटने लगे। वह हमले में घायल हो गई है।