इंदौर के खजराना में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती जिस युवक को पंसद करती थी उसने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने फांसी लगा ली। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। वही युवती का मोबाइल भी जब्त किया है।
खजराना पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय अब्शिरा निवासी रोशिया मस्जिद ने बुधवार रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के समय वह घर पर अकेली थी। पुलिस को प्रारभिंक जानकारी में पता चला कि अब्शिरा अपने ही परिचित युवक को पसंद करती ओर शादी करना चाहती थी। दो दिन पहले युवक ने शादी की बात से इंकार कर दिया। जिसके बाद अब्शिरा तनाव में चली गई।
अब्शिरा ने अपनी सहेली को मैसेज किया ओर बताया कि वह तनाव में है ओर जान देने जा रही है। इसके बाद उसने फांसी लगा ली। अब्शिरा के पिता आजम किराने की दुकान चलाते है। घटना के समय माता पिता दुकान पर थे। जब मां घर पहुंची तो उन्होंने बेटी को फंदे पर लटके हुए देखा। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है।