राजस्थान में सीमावर्ती हरियाणा राज्य के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा में हुए पथराव के बाद इस इलाके में कर्फ्यू लगाने के बाद इससे सट अलवर के नोगावा एवं रामगढ़ पर पुलिस मुस्तेद है। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि शहर के नोगावा थाने से टच करते हुए उनके इलाके की घटना को देखते हुए रामगढ़ सेक्टर में आरएसी की एक कंपनी लगा दी गई है इसके अलावा नौगांवा चेक पोस्ट पर 24 घंटे नाका लगाया गया है।
जहां सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा संबंधित थाना प्रभारी और सीओ को अलर्ट किया गया है किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो तुरंत उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता और प्रतिनिधियों से भी संपर्क बनाए हुए हैं कि कोई भी बात हो तो तुरंत पुलिस अधिकारियों को सूचित करें। अभी तक शांति बनी हुई है। फिर भी पूरी तरह पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है।