इंदौर के विजय नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को पकड़ा था। उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने यूनिवर्सिटी सहित फर्जी मार्कशीट से जुड़े अन्य दलालों को भी पकड़ा है जिनसे अब पुलिस तमाम पहलुओं में पूछताछ में जुटी हुई है।
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में घर से संचालित कर रहे जाली मार्कशीट कांड मामले में पुलिस द्वारा दो लोगों को पहले पकड़ा गया था और उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने मुकेश तिवारी जो कि के एस मेमोरियल नामक विद्यालय संचालित करते हैं तो वही दूसरे व्यक्ति का नाम नीतीश शर्मा है जो कि रंजीत हनुमान मंदिर क्षेत्र में रहते हैं। दोनों ही व्यक्ति इन्हीं युवकों से जाली मार्कशीट बनवा कर अन्य लोगों को सप्लाई किया करते थे जिन्हें भी जाली मार्कशीट की आवश्यकता होती थी उन्हें इन गिरोह से हजारों रुपए में लेकर लाखों रुपए में बेचा दिया करते थे।
फिलहाल पुलिस पकड़ा दोनों ही दलालों से जांच में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर पकड़े गए आरोपियों के बैंक अकाउंट की भी जानकारी निकाली जा रही है और आने वाले दिनों में इनके अकाउंट को भी सीज करने की बात कही गई है। अभी तो फिलहाल केवल इंदौर में कार्रवाई चल रही है। आने वाले दिनों में अन्य राज्यों की यूनिवर्सिटी से भी जानकारी लेने की बात कही जा रही है।