करनाल: शहर के औंगद गांव में फाल्ट ठीक करने गए एक लाइनमैन की बिजली की तारों के चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ मामले की जांच में जुट गई। वहीं परिजनों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं विभाग के अधिकारियों कहना है कि इस मामले में कहीं से क्रॉसिंग बिजली की सप्लाई हुई है। जिस कारण यह हादसा हुआ है।
ग्रामीणों की शिकायत पर फाल्ट ठीक करने गया था युवक
बता दें कि काछवा निवासी लाइनमैन 34 वर्षीय संजीव कुमार पिछले कई सालों से गांव औंगद मे कार्यरता था। रविवार शाम को औंगद गांव में रजबाहे के पास लाइन में फाल्ट आ गया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद संजीव कुमार फाल्ट को ठीक करने के लिए पहुंचा था। इस दौरान दूसरा कर्मचारी भी उसके साथ था, लेकिन उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और दवा लेने के लिए वहां से चला गया। संजीव अकेला ही खंभे पर चढ़कर फाल्ट को ठीक करने लगा, लेकिन अचानक उसे करंट लग गया। इस दौरान संजीव करीब 50 प्रतिशत तक झुलस गया और जमीन पर आ गिर गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
2011 में युवक की हुई थी शादी
पिता ने बताया कि संजीव की शादी साल 2011 में हुई थी। शादी के 1 साल बाद ही वह बिजली निगम में भर्ती हो गया था। उसके पास तीन बच्चे है। 2 लड़के व बड़ी लड़की। परिवार में इकलौता ही कमाने वाला था। अब परिवार चलाने का कोई सहारा नहीं बचा है। वहीं निसिंग बिजली निगम में कार्यरत JE बलविन्द्र का कहना है कि विभाग के किसी भी कर्मचारी के कारण संजीव की मौत नहीं हुई है। 2 घंटे का शटडाउन में खुद ही संजीव ने लिया था। इस दौरान कहीं से बिजली की तारों में क्रॉसिंग सप्लाई हुई है। जिस कारण यह हादसा हुआ है। हम जांच कर रहे है कि यह क्रॉसिंग सप्लाई कहां हुई है। इस मामले में एसएचओ अजैब सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने वाले बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।