उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में बुधवार को एक युवक अपने दो साल के बेटे के साथ कोलाघाट पुल से राम गंगा नदी में कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और पीएसी टीम गोताखोरों की मदद से नदी में पिता-पुत्र की तलाश में जुटी है।
नदी में कूदने से पहले पत्नी से की थी फोन पर बात
बता दें कि घटना मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव भौती की है। जहां का निवासी अरुण अपनी पत्नी के गम में अपने 2 वर्षीय बेटे को अपने पेट के साथ बांधकर राम गंगा नदी में कूद गया। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में जानकारी देते हुए जलालाबाद क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय ने बताया कि अरुण का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसके नाराज होकर अरुण अपनी सात वर्ष की बेटी और दो वर्ष के बेटे को साथ लेकर कोलाघाट पुल पर पहुंचा। जहां अरुण पहले अपनी पत्नी से फोन पर बात की और उसके बाद बड़ी बेटी को वहीं छोड़ दिया।
इसके बाद 2 वर्ष के बच्चे को लेकर पुल से गंगा नदी में कूद गया। नदी में आई बाढ़ के कारण पानी का बहाव बहुत तेज बताया जा रहा है। इसी के चलते दोनों को तलाशने में गोताखोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल पीएसी और गोताखोरों की टीम नदी में दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अरुण की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन महीने पहले अरुण की पत्नी अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। इसी गम में पति अपने छोटे बच्चे को साथ लेकर नदी में कूद गया। जिसकी तलाश की जा रही