Ind vs WI: Mohammed Siraj के आगे बेबस दिखे कैरेबियाई बल्लेबाज
Mohammed Siraj भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड पर पहुंच गई है। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस ओवल पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज पांचवां मैच है। भारतीय टीम के गेंदबाज काफी Mohammed Siraj Ind vs WI भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड पर पहुंच गई है। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस ओवल पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज पांचवां मैच है। भारतीय टीम के गेंदबाज काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है। चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए है।
Ind vs WI: “हम इस खेल का नतीजा निकालना चाहते थे”, दूसरे में बारिश के विलेन बनने पर निराश हुए कप्तान Rohit
यह भी पढ़ें
दूसरी पारी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) 5 विकेट चटका चुके है। उन्होंने जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया है उसके बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में सिराज काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखे। इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं?
Ind vs WI: Mohammed Siraj के आगे नहीं चला कैरेबियाई बल्लेबाज का बल्ला
दरअसल, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। सिराज ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जोशुआ दा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच और शैनन गेब्रियल को सिराज ने अपने जाल में फंसाया और इसके साथ वह पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत की ओर से टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने।
‘किंग कोहली को युवाओं के लिए मेंटर की भूमिका निभाना चाहिए’, टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें
विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट फाइव विकेट हॉल के बाद कहा कि बस सिंपल सी प्लानिंग को एक्सक्यूट करने की कोशिश थी। आज हमारे पास नई गेंद भी थी, इसलिए वह स्विंग कर रही थी। लेकिन कल हम पुरानी गेंद से शुरुआत करेंगे, हमें आसान प्लानिंग बनानी होंगी, ज्यादा रन नहीं देने होंगे और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना जारी रखना होगा।
Mohammed Siraj ने इन्हें दिया पहली पारी में पांच विकेट लेने का श्रेय
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे पांच विकेट का श्रेय भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को दिया। मैच के बाद सिराज ने कहा कि ऐसी ह्यूमिड स्थिति में गेंदबाजी करना कोई आसान नहीं रहा। सिराज ने कहा,