यमुनानगर जिले के पॉश इलाके मॉडल टाउन में देर रात फास्ट फूड की बंद दुकान में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि दुकान का बोर्ड शटर और सामान कई फुट दूर जाकर गिरा और सारी दुकान तहस-नहस हो गई। इतना ही नहीं आसपास की बंद दुकानों के साथ-साथ कई फुट दूर बन्द दुकानों के भी शीशे टूट गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची।
तेज धमाके से दहला पूरा इलाका
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब तीन बजे मॉडल टाउन स्थित डोलमा मोमोज की दुकान में जोरदार धमाका हो गया। जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। लोगों की मानें तो दुकान में पड़ा एसी, फ्रिज, सिलिंडर या बिजली का कोई उपकरण कुछ भी नहीं फटा तो ऐसे में ये धमाका कैसे हुआ। दुकान के साथ रहने वाले दुकानदार बृजवासी ने बताया कि रात करीब ढाई से तीन बजे का समय था जब बहुत जोरदार धमाका हुआ जिसे सुनकर अचानक हम घबरा गए और जैसे ही हम नीचे पहुंचे तो डोलमा मोमोज का सामान दूर तक बिखरा हुआ था।
वहीं इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है कि यह धमाका कैसे हुआ। इस मामले में पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिलने से भी काफी मदद मिलेगी। फॉरेंसिक टीम में भी घटनास्थल का दौरा कर पूरे मामले की जांच करेंगीं कि किस वज़ह से धमाका हुआ और उसके पीछे क्या कारण है।