कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने प्रस्तावित सीकर दौरे में लोगों को मणिपुर की घटना के बारे में सच्चाई बतानी चाहिए। प्रधानमंत्री का 27 जुलाई को सीकर आने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि देश की जनता के खाते में 15 लाख रुपये कब आएंगे और बेरोजगारों को नौकरियां कब मिलेंगी।
रंधावा ने सीकर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान में माहौल खराब करने में लगी हुई है लेकिन जनता भाजपा की सच्चाई जानती है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सिर्फ घोषणाएं करने वाली पार्टी है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले जो कहा था, उसे पूरा करके दिखाया है।” रंधावा ने कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान है लेकिन प्रधानमंत्री के पास जनता को राहत देने की कोई योजना नहीं है।
रंधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य में अपनी पिछली यात्राओं के दौरान कांग्रेस को कोसने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक क्षेत्र में सक्रिय हैं। राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से हटाने को लेकर डोटासरा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।