बिहार के गया जिल में सोमवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां स्कॉर्पियो के पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के हर सिंगरा के पास हुई। ग्रामीणों का कहना है कि एकंगरसराय की ओर एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आ रही थी। उस पर छह लोग सवार थे। स्पीड ज्यादा होने के कारण ड्र्राइवर का उसपर नियंत्रण नहीं रहा और स्कार्पियो पलट हई। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले में 10 साल का बच्चा और एक महिला और एक पुरुष शामिल है। घटना में स्कॉर्पियो ड्र्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो ड्र्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है।