दिल्ली के लिबासपुर इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दस गाड़ियां रवाना हो गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार, लिबासपुर इलाके में अंबे गार्डन स्थित एक फैक्ट्री में किसी उपकरण में ब्लास्ट की जानकारी मिली थी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की दस गाड़ियों को रवाना कर दिया है जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, इस हादसे में चार लोगों को घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है। घायलों को इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।







