छपरा: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के यार्ड के समीप रविवार को ट्रेन से गिरकर सीवान राजकीय रेल थाना में पदस्थापित जवान की मौत हो गई। वहीं मौत की सूचना मिलते ही सीवान और छपरा में पदस्थापित सहकर्मी पुलिसकर्मियों में कोहराम मच गया।
घटना रविवार दोपहर छपरा जंक्शन के पूर्वी केबिन के पास घटी है। छपरा जंक्शन राजकीय रेल थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जवान साहित्य सागर (35) ट्रेन से अपने घर भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र के खड़रिया गांव जा रहे था। इसी दौरान छपरा जंक्शन यार्ड के समीप पैर फिसलने से वे ट्रेन से गिर गए। वहीं इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी। इसके बाद पुलिस लाइन में शव को अंतिम सलामी दी गई। साहित्य सागर भागलपुर के बाथ गांव के मूल निवासी थे। फिलहाल, वे सीवान पुलिस बल में बतौर सिपाही पुलिस लाइन में तैनात थे।