मध्यप्रदेश के खंडवा में घर के आंगन में सो रही एक महिला का नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया। परिजनों का आरोप है कि महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर चार पहिया वाहन में डाल कर ले जाया गया है। बता दें कि इस घटना का वीडियो पास के एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद भी हो गया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला की पहले धार जिले में शादी हुई थी वह उसका पति उसके साथ मारपीट करता था जिसके बाद महिला ने अपने पति को छोड़ दिया और खंडवा जिले के रहने वाले एक युवक से शादी कर ली। अब महिला के दूसरे पति को शक है कि महिला को उसके पहले पति ने ही किडनैप किया है।
खंडवा के मोघट थानांतर्गत ग्राम मथेल में एक महिला का रात में सोते समय अपहरण हो गया। महिला के पति जितेंद्र सिसौदिया ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से मातपुर मूंदी का रहने वाला है। मथेला में हेमराज पाल के खेत में परिवार सहित मजदूरी करने आया था। यहीं एक टपरी में रह रहा था। शुक्रवार रात मैं और बड़ा भाई जगदीश अंदर कमरे में तो भाभी अनीता व पत्नी रेखा बाहर आंगन में सो रहे थे। तड़के 4 बजे तीन बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और पहले भाभी अनीता को उठाकर ले गए, फिर पता चलने पर कि वह रेखा नहीं है तो वे रेखा के पास आए और उसे नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद बाहर खड़े चार पहिया वाहन से अपहरण कर ले गए। शोर सुनकर मैं बाहर आया तब तक पत्नी को लेकर बदमाश जा चुके थे। मैंने 100 डायल को सूचना दी और सुबह थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसे रेखा के पहले पति कल्याण निवासी ग्राम भादरा जिला धामनोद पर शक है।
जितेंद्र की भाभी अनिता ने भी कहा कि जब वे रात में घर के आंगन में सोए हुए थे तभी तीन लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर आए और मुझे जगा कर पूछा कि तुम रेखा हो मैंने मना किया तो उन्होंने मेरे पास सोई रेखा को उठाया और उसके मुंह पर नशे का रुमाल रख कर इसे बेहोश कर अपने साथ ले गए। इधर मोघट थाना प्रभारी ब्रजभूषण हिर्वे ने बताया कि आदिवासी महिला के पति ने उसके पूर्व पति पर अपहरण की शंका जताई है। मामले में पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे हैं। जल्द ही महिला को दस्तियाब कर लिया जाएगा।