मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी लालगंज बीजेपी पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले पीड़िता की मां ने कहा कि भाजपा नेता विजय गुप्ता के रेस्टोरेंट में मेरी 16 साल की बेटी का गैंगरेप हुआ। विजय गुप्ता और उसके कर्मचारी आकाश ने उसके साथ गंदा काम किया। बेटी को धमका कर दोनों उसके साथ गलत काम करते रहे। सत्ता की हनक दिखाकर ब्लैकमेल करते रहे। जब बेटी गर्भवती हुई तो 15 जुलाई को उसे गर्भपात की हैवी डोज दे दी।
आगे बताया कि जिसके बाद बेटी की हालत बिगड़ गई। दर्द से परेशान मेरी बेटी का 17 जुलाई को गर्भपात हो गया। वह दर्द से मेरे सामने तड़पती रही। इन दोनों ने मेरी बेटी को कहीं का नहीं छोड़ा। इसके बाद भी विजय गुप्ता आजाद घूम रहा है। हमें चुप कराने के लिए आकाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी तो भाजपा नेता है। सरकार रेप के आरोपियों के घर पर तो तुरंत बुलडोजर चलाती है फिर इसके घर पर अभी तक बुलडोजर क्यों नहीं चला? पुलिस कार्रवाई करने से क्यों बच रही है? ये कहना है 10वीं की छात्रा और रेप पीड़िता की मां का। ये पूरी घटना मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र की है।
इसकी जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि 7 महीने पहले भाजपा नेता विजय गुप्ता और उसके नौकर आकाश ने 10वीं की छात्रा के साथ गलत काम किया था। वो लोग ब्लैकमेल करके छात्रा को बुलाकर अक्सर गलत काम करते रहे। जिसकी जानकारी छात्रा की मां को 17 जुलाई को हुई, जब छात्रा पेट के तेज दर्द से घर पर तड़पने लगी। मां बेटी को लेकर अस्पताल गई। जहां पर उसकी गर्भवती होने की बात सामने आई। डॉक्टरों ने नाबालिग का गर्भपात करवाया और उसके भ्रूण को रख लिया। साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए। इसके बाद छात्रा ने मां के सामने सारी सच्चाई बताई।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भाजपा नेता के रेस्टोरेंट टेस्टी बाइट पर छापेमारी करते हुए नौकर आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भाजपा नेता विजय गुप्ता अभी तक फरार है। वहीं विजय गुप्ता को बीजेपी ने सभी पदों से निलंबित कर दिया है.