गाजियाबाद: आइसक्रीम की ठेले की चार्जिंग के दौरान करंट लगने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। 26 जून की घटना में शनिवार को थाना विजयनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
ऐसे लगा करंट
कांशीराम आवास योजना में रहने वाले मदन ने बताया कि धेवती ऋषिका जन्म से ही उनके पास रहती थी, क्योंकि बेटी प्रीति की सात साल पहले मौत हो गई थी। उसकी हत्या के आरोप में दामाद सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके ऊपर वाले फ्लैट में रहने वाला रमेश अपनी आइसक्रीम की ठेले को उनके फ्लैट के सामने खड़ा कर चार्ज करता था। उसे कई बार मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। 26 जून की सुबह ऋषिका दूध लेने गई थी। बाहर खड़ी ठेली को उसने छुआ और करंट लगने से ऋषिका की मौके पर ही मौत हो गई।
शव का हुआ पोस्टमॉर्टम
आरोप है कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची थी और ऋषिका के शव का पोस्टमार्टम भी कराया, लेकिन इसके आगे कोई छानबीन नहीं की। जानकारों के बताने पर उन्होंने दोबारा पुलिस से संपर्क किया तो शिकायत मांगी गई।
शिकायत देने पर पुलिस ने रमेश को पकड़ा भी था, लेकिन फिर छोड़ दिया। एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।