कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट की बागडोर अपने कंधों पर उठा रखी है। ये दोनों स्टार बल्लेबाज संभवत: अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि इन दोनों के बाद भारतीय क्रिकेट को आगे कौन लेकर जाएगा?
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने दो नामों पर मुहर लगाते हुए इन्हें देश का भविष्य बताया है। जाफर ने कहा कि जब रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास लेने का फैसला करेंगे तो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ऐसे बल्लेबाज हैं जो भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जाएंगे। जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में प्रभावित किया जबकि गिल पिछले एक डेढ़ साल में टीम का नियमित हिस्सा बन चुके हैं।
वसीम जाफर ने क्या कहा?
वसीम जाफर ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा कि उनकी नजरें भारत के लिए तीनों प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ियों पर हैं। पूर्व ओपनर ने दोनों युवाओं भारतीय क्रिकेट का भविष्य करार दिया। जाफर ने कहा, ”एक हैं यशस्वी जायसवाल। मैं उन्हें तीनों प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ी के रूप में देख रहा हूं। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन शुरुआत की।”
जाफर ने आगे कहा, ”दूसरा नाम मैं शुभमन गिल का लेना चाहूंगा। अगर हम केवल बल्लेबाजी की बात करें तो मैं इन दोनों खिलाड़ियों को मजबूत दावेदारों में गिनता हूं, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जाएंगे।”
जाफर ने इस युवा खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
वसीम जाफर ने साई सुदर्शन की जमकर तारीफ की, जिन्हें वो भारत के लिए भविष्य का सुपरस्टार मानते हैं। साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और इमर्जिंग कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर अपना दम दिखाया।