मणिपुर घटना की तुलना छत्तीसगढ़ से करने पर सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर नाराजगी जताई है। तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह की तुलना राजनीति से प्रेरित है। मणिपुर में “डबल इंजन” की सरकार है। फिर भी मणिपुर 3 महीने से जल रहा है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सिर्फ चुनावी राजनीति से देश चलाना चाहते हैं, देश ऐसे नहीं चलता। उन्होंने मणिपुर की घटना को लेकर पीएम मोदी को नसीहत दी और कहा कि जुमलेबाज़ी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी! जो ज़िम्मेदारी आपकी है उसे निर्वाहन कीजिए।
सीएम बघेल ने कहा कि 3 महीने से मणिपुर जल रहा है। पीएम मोदी 3 महीने में मणिपुर को लेकर कुछ भी नहीं बोले। आज पहली बार मीडिया के सामने आए और 36 सेकंड बात कि उसमे भी मणिपुर के बारे में कुछ नहीं बोले बल्कि छतीसगढ़ और राजस्थान को लपेट दिया। छतीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव है इसलिए दोनों प्रदेशों की तुलना की। सीएम बघेल ने आगे कहा कि छतीसगढ़ में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। प्रधानमंत्री को विदेश घूमने और चुनाव से फुर्सत नहीं है। पीएम जैसे पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं। छतीसगढ़ को मणिपुर के साथ जोड़ा जा रहा। दोनों प्रदेशों की मणिपुर से कोई तुलना नहीं है। मणिपुर की घटना से पूरा देश चिंतित है।
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर अभी भी मणिपुर की घटना को पीएम मोदी छिपाना चाह रहे हैं। सीएम बघेल ने आगे कहा कि पीएम को यूपी की तरह देखना चाहिए कि किस तरह वहां कोर्ट में हत्याएं हो रही हैं। बघेल ने कहा कि पीएम को मणिपुर के बारे में बोलना चाहिए।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में जारी हिंसा के बीच दो महिलाओं को नग्न करने की घटना पर गुरुवार को नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वो महिला सुरक्षा, सम्मान, और संरक्षण के लिए समर्पित भाव से काम करें। पीएम ने आगे कहा कि घटना चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़, अथवा मणिपुर की हो। महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।