अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या में “रामपथ” के चौड़ीकरण के दौरान “खजूर की मस्जिद” की मीनार को गिराने की ग़ैर-क़ानूनी कोशिश किए जाने का असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अयोध्या में “रामपथ” के चौड़ीकरण के दौरान “खजूर की मस्जिद” का मामला सामने आया है। मस्जिद के मिनार (दाहिना) को गिराने की ग़ैर-क़ानूनी कोशिश की जा रही है और मस्जिद के ज़िम्मेदार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। मीनार को इस तरह दबाव बना कर तोड़ने की कोशिश करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि के वो क़ानून का पालन करें और शिया समुदाय की इस ऐतिहासिक मस्जिद का सम्मान करें।
बता दें कि रामपथ के चौड़ीकरण की जद में करीब 2700 दुकानें आई है, इनके अलावा 30 मंदिर व 14 मस्जिद भी दायरे में हैं। प्रशासन इन धर्मस्थलों को अगल शिफ्ट करने की योजना बनाई है। पहले चरण में मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं से प्रशासन ने वार्ता शुरू कर दी है। सहमति के आधार पर मंदिर व मस्जिद को शिफ्ट किए जाने का फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि राम मंदिर तक पहुंचने वाले तीन प्रमुख मार्गों को विकसित करने का काम शासन-प्रशासन कर रहा है। इसी क्रम में मुख्य मार्ग सहादतगंज-अयोध्या जो कि करीब 13 किमी. लंबा है, इसे रामपथ के रूप में विकसित किया जाना है। मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों से सहमति की गई है। मुआवजा की राशि भी दुकानदारों के खाते में भेजी जा रही है।