मध्य प्रदेश के सिरोंज में ढ़ाई साल की बच्ची घर के आंगन में खुले बोरवेल में गिर गई। बताया जा रहा ह कि बच्ची आंगन में खेल रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मासूम 20 फीट नीचे फंसी हुई है। घटना की सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है। बोर के पास जेसीबी से खुदाई शुरू की गई है। साथ ही अस्मिता को ऑक्सीजन देने के लिए सिलेंडर मंगाए गए हैं।
घटना विदिशा के पथारिया थाना अंतर्गत ग्राम कजरी बरखेड़ा की है जहां ढाई साल की अस्मिता पिता इंदर सिंह के घर के आंगन में बने बोरवेल में गिर गई। जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि साल 2023 में विदिशा जिले में खुले बोरवेल में गिरने का यह दूसरा मामला है, इससे पहले भी 14 मार्च 2023 को बोरवेल में 7 वर्ष का लोकेश गिर गया था। यह मामला विदिशा जिले के आनंदपुर थाना अंतर्गत ग्राम खैरखेड़ी में हुआ था, तमाम कोशिशों के बाद भी लोकेश को नहीं बचाया जा सका था।
मध्यप्रदेश के विदिशा के पथारिया थाना अंतर्गत ग्राम कजरी बरखेड़ा में खुले बोरवेल में गिरी ढाई साल की अस्मिता थाना पथरिया के ग्राम कजरी बरखेड़ा में इंदर सिंह के घर के आंगन में बने बोरवेल में ढाई साल की बच्ची अस्मिता के गिरने का मामला सामने आया है। वहीं ताजा हादसे में ढाई साल की अस्मिता खुले बोरवेल में गिर गई है, जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। बच्ची को निकालने की तमाम प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।