सोमवार की सुबह भोपाल रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदे भारत की ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। दरअसल वंदे भारत ट्रेन की C 14 बोगी में कुरवाई स्टेशन के पास आग लग गई। ट्रेन की बोगी में आग लगने का कारण बैटरी से आग लगना बताया जा रहा है, फिलहाल ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने सवाल खड़े किए हैं कि पनौती कौन..?? आखिरकार क्या कारण है… “वंदे भारत ट्रेन जब से शुरू हुई है, तभी से कभी गाय, तो कभी बैल, कभी सांड से टकराती है, कभी अन्य कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो रही है”…!! अब आग भी…??
बता दें कि घटना विदिशा के पास हुई जहां भोपाल से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस के C14 बोगी में अचानक आग लग गई। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों का कहना है कि कोच में सीट के नीचे से धधकने की आवाज आई। आवाज सुनकर यात्री घबरा गए और वहां से भागे। जब ट्रेन रुकी तो पता लगा कि बैटरी में आग लगी हुई थी। इस ट्रेन में आईएस अविनाश लवानिया, कांग्रेस नेता अजय सिंह समेत कई वीआईपी सफर कर रहे थे। घटना की सूचना के बाद पूरी ट्रेन खाली करा ली गई है।