बिहार में सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र के खिरखरिया गांव में शनिवार को वेला में चापी (गहरी) जमीन में जल जमाव में स्नान करने गई तीन बच्चियों की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
मवेशी चराने गई थी बच्चियां
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि उक्त गांव की चार बच्चियां मवेशी चराने गई थी। इस बीच चारों बच्चियां चापी (गहरी) जमीन में जल जमाव में स्नान करने चली गई और डूबने लगी। डूबती बच्चियां के बचाओ बचाओ की आवाज पर कुछ लोग सहायता के लिए वहां पहुंचे तथा एक बच्ची को बचा लिया गया, लेकिन तीन बच्चियों को नहीं बचाया सका। अन्य तीन बच्चियों के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है।
परिजनों के बीच मचा कोहराम
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और मरौना के अंचल अधिकारी मौके पहुंचे तथा शवों को पोस्टमाटर्म के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक बच्चियों की पहचान अरविंद यादव की बारह वर्षीय पुत्री ललिता कुमारी, राजलाल यादव की दस वर्षीय पुत्री मंजूषा कुमारी और आठ वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी के रूप में हुई है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया।