चरमपंथी गतिविधियों का विरोध करने पर ऑस्ट्रेलिया में 23 वर्षीय एक भारतीय छात्र को खालिस्तान समर्थकों ने लोहे की छड़ से पीटा। सिडनी के पश्चिमी उपनगर मेरीलैंड्स में छात्र को उस समय निशाना बनाया गया जब वह सुबह किसी काम से निकला था। घटना के समय हमलावरों ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।
पीड़ित छात्र ने बताया, ‘‘जैसे ही मैं अपनी कार में बैठा, 4-5 खालिस्तान समर्थक अचानक आ गए। उनमें से एक ने मेरे वाहन का बाईं ओर का दरवाजा खोला और मेरे चेहरे पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया। फिर मुझे वाहन से बाहर खींच लिया और लोहे की छड़ से पीटा गया। 2 हमलावरों ने हमले की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।’’
पीड़ित छात्र ने बताया कि हमलावर लगातार ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ केनारे लगा रहे थे। लगभग 5 मिनट तक चली घटना के बाद हमलावर यह कहते हुए फरार हो गए कि खालिस्तान मुद्दे का विरोध करने के लिए यह मेरे लिए एक सबक होना चाहिए। छात्र चालक के रूप में भी काम करता है।