प्रदेश में नए जिले बनाने को लेकर विवाद शुरू हो गए हैं। इसे लेकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने 18 जुलाई को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। दौसा कोर्ट परिसर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र को नवसृजित गंगापुर सिटी जिले में जोड़ने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में यहां के 25 गांवों के लोग पूर्व की तरह करौली जिले में ही रहना चाहते हैं या फिर दौसा जिले में जोड़ा जाए।
ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बावजूद सरकार में इनकी सुनवाई नहीं हो रही, ऐसे में जनता की मांग पर कर्नल बैंसला के गांव मूड़िया में 18 जुलाई को हजारों लोगों की सभा होगी, इसके बाद कूच किया जाएगा। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार व जनता के साथ भेदभाव के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। राज्यसभा सांसद ने कहा मुख्यमंत्री ने 19 जिले बना दिए। एक जिले के गठन के लिए 2 हजार करोड़ रुपए चाहिए, लेकिन इतना बजट कहां से आएगा। नए जिलों के गठन में करीब 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
मीणा ने कहा कई योजनाओं में हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला हुए हैं, लेकिन पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए तो महज 33 हजार करोड़ रुपए ही चाहिए। राज्यसभा सांसद ने कहा प्रदेश में पिछले साढ़े 4 साल से जंगलराज चल रहा है। बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे सरेआम पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर मर्डर जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। भरतपुर की घटना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, भरोसा नहीं बदमाश कब, कहां, किस पर गोली चला दें, कोई सुरक्षित नहीं है।