जयपुर में एक बिजनेसमैन से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाश ने कॉल कर धमकाया- 1 घंटे के अंदर-अंदर रुपए भिजवा दे, नहीं तो तुझे और तेरे परिवार को गोलियों से छलनी कर देंगे। प्रताप नगर थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रेस कर बदमाश को मंगलवार को अरेस्ट कर जेसी भेज दिया। SI मुकेश कुमार ने बताया कि सांगानेर प्रताप नगर निवासी बिजनेसमैन लोकेश सिंह मीना (30) ने रविवार रात को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया कि उनके इंडिया के 15 राज्यों में कई बिजनेस है।
9 जुलाई को अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी मिलने लगी। मोबाइल कॉल पर धमकी देने वाले ने खुद का नाम हनुमान सहाय बताया। एक करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए उसे धमकाया। रुपए नहीं देने पर उसे और परिवार को गोलियों से शूट कर मारने की धमकी दी। रात करीब 7:26 बजे कॉल कर बदमाश हनुमान सहाय ने धमकी दी। कहा- एक घंटे के अंदर-अंदर एक करोड़ रुपए भिजवा दो। नहीं तो तेरे और तेरे परिवार को गोलियों से छलनी कर मार देगे। धमकी से घबराया बिजनेसमैन ने प्रताप नगर थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की। पुलिस टीम ने धमकी देने वाले हनुमान सहाय (30) निवासी बासना जमवारामगढ़ को अरेस्ट किया। पुलिस ने मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेसी भेज दिया।