देश भर में कई राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर जारी है। पंजाब, हिमाचल के बाद अब दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207 मीटर पार पहुंच गया है। सुबह 5 बजे तक पानी 207.08 मीटर तक पहुंच चुका है। देर रात हथिनीकुंड बैराज से और पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर बढ़ा है. यमुना किनारे के क्षेत्र बाढ़ की चपेट में हैं।
मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने एएनआई को बताया कि बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. नदी के किनारे के सभी थानों को क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. अन्य एजेंसियों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है जिससे अगर कहीं जलभराव हो तो तुरंत ही लोगों को वहां से बाहर निकाला जा सके।
मुना खादर के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक परेशानी बढ़ गई है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में घरों के अंदर पानी भर गया जिस वजह से लोगों ने घर खाली करके दूसरी जगह शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. ओल्ड रेलवे ब्रिज यातायात के लिए बंद है और किसी को भी उस पर आवाजाही की इजाजत नहीं है।