इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के खाति पिपलिया में डूबने से तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल से सीधे तालाब की ओर चले गए और एक बच्चा स्कूल ड्रेस उतारकर नहाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में चला गया जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके दोनों साथी नाबालिक बच्चे भी उसको देखने पानी मे उतर गए और 3 तीनों गहरे पानी में जा डूबे। जब परिजन तलाश करते हुए तालाब किनारे पहुंचे और बच्चों की स्कूल ड्रेस बाहर देखी तो तुरंत परिजनों ने पानी में जाकर देखा। तीनों बच्चों के शव पानी में दिखे जिनको बाहर निकालकर पोस्मार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भेजा।
ग्राम खाती पिपल्या निवासी तीन नाबालिग दोस्त जो घर से अपने स्कूल गए थे और फिर स्कूल से वा सीधे गांव से दूर बने पुराने तालाब में जा पहुंचे। जहां पानी के भरे गड्ढे में बच्चों का नहाने का मन हुआ जिसमें एक बच्चा पानी में चला गया नीचे जब वह नहीं लौटा तो उसके दो साथी बच्चे भी उसको देखने पहुंच लेकिन वो भी नहीं लौटे और हादसे का शिकार हो गए और उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक प्रियांशु अंशुल और आरुष तीनों ही एक ही उम्र 7 से 8 साल के थे लेकिन इस घटना के बाद पूरे गांव में एक मातम सा पसर गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए है।