कुल्लू जिला में बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैंज में बाढ़ ने तबाही मचा दी। मंगल को अमंगल से इलाके में अफरा-तफरी का आलम रहा। सैंज में बहने वाली खड्ड में दिन के समय आई बाढ़ 42 दुकानों व 33 मकानों को ले डूबी। हालांकि जानी नुक्सान की अभी सूचना नहीं है। सैंज में खड्ड के एक तरफ को काॅलेज व बाजार है जबकि दूसरी तरफ काफी बड़ा बाजार है व बीच में बने पुल से आर-पार जाने के लिए रास्ता है। काॅलेज की तरफ वाले बाजार के हिस्से को कम नुक्सान हुआ और खड्ड के साथ बनी कुछ दुकानों व मकानों को ही क्षति पहुंची जबकि दूसरी तरफ की करीब 42 दुकानें व 33 मकान बह गए।
एक झटके में तबाह हो गई करोड़ों रुपए की संपत्ति
तलाड़ा सैंज निवासी घनश्याम शर्मा, बाल कृष्ण पंडित व सैंज के कारोबारी नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पहले खड्ड में पानी बढ़ता रहा और भूमि कटाव का दौर जारी रहा बाद में अचानक खड्ड और उफान पर आई व बाजार को बहा ले गई। इससे इलाके में करोड़ों रुपए की संपत्ति एक झटके में खत्म हो गई। जैसे-जैसे खड्ड का जलस्तर बढ़ा भूमि कटाव होने लगा तो लोग अपनी दुकानें व मकान छोड़कर सुरक्षित जगह की ओर चले गए। इससे जानी नुक्सान होने से बच गया। हालांकि प्रशासन फिर भी किसी तरह जानी नुक्सान की सूचना जुटाने में लगा है।
मुख्यमंत्री ने हवाई दौर कर लिया नुक्सान का जायजा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने हवाई दौरा करके नुक्सान का जायजा लिया। उन्होंने सैंज में फौरी राहत के लिए एक करोड़ रुपए जारी किए हैं। डीसी आषुतोष गर्ग ने कहा कि सैंज में हुए नुक्सान की सटीक सूचना व नुक्सान का आकलन जुटाया जा रहा है। दूरसंचार नैटवर्क बाधित होने से भी समस्या आ रही है।