बिहार के सीवान जिले (Siwan) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब झोपड़ी में रखे गए लकड़ी में अजगर छिपा हुआ मिला, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
अजगर को देखकर मच गया हड़कंप
मामला जिले के मैरवा का है। बता दें कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। इस बरसात के मौसम में सांप-अजगर निकलने का डर लगा रहता है। वहीं, मैरवा में दूधनाथ कानू नामक शख्स के झोपड़ी में रखे गए लकड़ी में अजगर छिपा हुआ था। इस दौरान घर के कुछ लोग झोपड़ी में आराम फरमाने के लिए गए तो कुछ देर के बाद उन्हें सांप की फुफकार सुनाई पड़ी। यह सुनने के बाद लोग बाहर भाग गए। तभी लकड़ी में छिपे अजगर पर लोगों की नजर पड़ी, जिससे वहां हड़कंप मच गया।
रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा
घटना की सूचना रेस्क्यू टीम को दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा। आशंका जताई जा रही है कि अजगर नहर में बहकर आया होगा और वह घर में प्रवेश कर गया। गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है।