उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाना इलाके में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया। जहां तेज बारिश के कारण एक मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के कोतवाली थाना इलाके के गांव नियाजुरा का है। जहां तेज बारिश के कारण एक मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर महिला और उसकी 6 वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को मलबे से बाहर निकाला। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के परिजनों को दी जाएगी 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि
उप जिलाधिकारी परमानंद झा ने बताया कि नियाजुरा गांव में तड़के 3.30 बजे बारिश के कारण घर की छत गिरने से कविता (26) और उसकी 6 वर्षीय बेटी की मौत हो गई जबकि उसका पति अक्षय कुमार घायल हो गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजन को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को तथा मकान क्षतिग्रस्त होने पर भी मुआवजा दिया जाएगा।