राजस्थान के झालावाड़ जिले में शनिवार को एक तालाब में 22 वर्षीय एक इंजीनियरिंग छात्रा का शव मिला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीटेक छात्रा का शव बरामद
थाना प्रभारी (झालावाड़ शहर) महावीर सिंह यादव ने बताया कि आज झालावाड़ शहर थाना के अंतर्गत आने वाले टेरेस नगर के निकट तालाब से बीटेक की अंतिम वर्ष की छात्रा का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता का लाल रंग का एक बैग भी बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़िता झालावाड़ इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। एसएचओ ने कहा कि पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, लड़की शुक्रवार की आधी रात तक अपने घर में सो रही थी और शनिवार सुबह लापता हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दिन में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और छात्रा की मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।