मध्य प्रदेश में आदिवासियों और दलितों के साथ बर्बरता की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अभी सीधी पेशाब कांड का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रीवा में एक दलित युवक से मारपीट की घटना सामने आई है। जहां ऊंची जाती के पिता पुत्र ने दलित युवक इंद्रजीत मांझी के साथ मारपीट कर जूतों की माला पहनाई और उसका जुलूस निकाला। सोशल मीडिया पर युवक से बर्बरता की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि पिता-पुत्र ने युवक के साथ मारपीट क्यों की है फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला यह मामला सोहागी थाना क्षेत्र के गंगतीरा का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पिता पुत्र दोनों फरार बताए जा रहे हैं।