अनूपपुर जिले में कुछ युवकों पर मस्जिद पर पथराव करके अशांति फैलाने की कोशिश का आरोप है। घटना बुधवार देर रात की है। जहां कोतमा थाना क्षेत्र के लहसूई रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित मस्जिद पर कुछ युवकों ने पथराव करके जय श्रीराम के नारे लगाए। इतना ही नहीं युवकों ने मस्जिद के इमाम को जान से मारने की धमकी भी दी। उपस्थित लोगों ने दो लोगों को पकड़ लिया हांलाकि वह भी भाग गए। इसके बाद रात में ही मुस्लिम समाज के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोतमा थाने का घेराव कर आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई।
21 वर्षीय फरमान अली पुत्र अरशद अली निवासी कोतमा की शिकायत पर पुलिस ने मनु सोनी पुत्र मदन लाल सोनी निवासी वार्ड 6 पुराना स्टेट बैंक के पीछे कोतमा और चंदन रजक निवासी बस्ती कोतमा पर धारा 295 ए, 294, 506,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
इसके साथ ही मामले की सूचना मिलने पर भाजपा के नेता भी मौके पर पहुंच गए जिनके द्वारा इस घटना में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है वे एनएसयूआई के ज्ञापन तथा धरना प्रदर्शन में आए दिन दिखलाई पड़ते थे लेकिन साजिश के तहत भाजपा को बदनाम करने के लिए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए यह किया।