पटनाः राजधानी पटना के फतुहा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपए की विदेशी शराब जब्त की है है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक और कंटेनर के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक और एक कंटेनर पटना के फतुहा स्थित सुपनचक गांव में उतारने की योजना थी। इसकी भनक फतुहा पुलिस को लग गई। पुलिस को भनक लगते ही फतुहा के एसडीपीओ सियाराम यादव, थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक के साथ दो ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गुजरात और पश्चिम बंगाल से शराब की बड़ी खेप ट्रक और कंटेनर से पटना लाई गई थी।
फतुहा एसडीपीओ सियारामशरण ने बताया कि शराब की बोतलें काफी संख्या में है, इसलिए इसकी गिनती में थोड़ा समय लग सकता है। उन्होंने बातचीत के क्रम में कहा कि जब्त किए गए शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए हो सकती है हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।