दिल्ली मे मूसलाधार बारिश के बाद टिबिया कॉलेज कॉलेज सोसाइटी के एक मकान की सीलींग धराशायी हो गई। इस हादसे में एक 58 साल की महिला की मौत हो गई। हादसे के वक्त महिला अपने घर में ही थी, जब सीलींग गिरी। बता दें कि देशबन्धु कॉलेज की भी बाउंड्री धराशायी हुई थी, जिसके चलते 13 कारें और 2 स्कूटर दब गए थे।