बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर पर मानसून की दस्तक के बाद से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश से राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाके का मौसम खुशनुमा हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पर झमाझम बारिश दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससें लोगों को खासी परेशानी हो रही है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि शनिवार और रविवार को तेज हवा के साथ जोरदार वर्षा हो सकती है।
दो दिन हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को तेज वर्षा का अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि सकती है। आने वाले दो दिनों में कुछ इलाकों में भारी वर्षा भी होने की संभावना है। बरसात के साथ तेज हवा चलने का भी अनुमान है, जिसकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। रविवार को भी मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है।
विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने दोनों ही दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार एवं रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं, सोमवार से इसमें कुछ बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
औसत से ज्यादा हुई जुलाई में बारिश
आपको बता दें कि मानसून की दस्तक के साथ ही दिल्ली में शुरू हुआ वर्षा का दौर लगातार जारी है। कभी तेज तो कभी हल्की हर रोज बरसात हो रही है।
यही वजह है कि जुलाई के पहले सप्ताह में ही राजधानी में वर्षा का आंकड़ा सामान्य से अधिक हो चुका है। अभी तक औसत वर्षा 32.4 मिमी है, जबकि सात प्रतिशत अधिक 39.6 मिमी दर्ज की गई है।
इसी तरह पालम में 35 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। लोधी रोड, रिज और आयानगर में यह क्रमश: 14, 28 व नौ प्रतिशत कम चल रही है।