प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक प्रेमी डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका ने नाम सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी उस समय हुई जब डॉक्टर का सुबह दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियो गेट से आवाज लगाई तो अन्दर से कोई उत्तर नहीं आया। मोबाइल पर फोन किया तो भी कोई जवाब नहीं मिला। लोगों को फिर किसी अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो डॉक्टर फंदे से लटके हुए थे। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर अस्पताल भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है, वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया।
अस्पताल में नर्सिंग अफसर बनवाया फिर प्रेमिका करने लगी ब्लैकमेल
जानकारी के मुताबिक मामला प्रयागराज जिले के शहर के अल्लापुर इलाके की है। जहां पर रहने वाले डॉक्टर सुभाष यादव ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह देर तक सुभाष का मोबाइल नहीं उठा तो शक हुआ। पड़ोस के लोग पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद मिला। जार्जटाउन पुलिस ने कमरा खोला तो डॉक्टर सुभाष फंदे से लटकते मिले। कमरे में दो पेज का सुसाइड नोट मिला।सुसाइड नोट में डॉक्टर ने अपना दर्द और जान देने की वजह बयां की है। डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लिखा है कि नौ लाख रुपये देकर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में नर्सिंग अफसर बनवाया। वही ब्लैकमेल कर रही है।
रायबरेली एम्स में प्रैक्टिस कर रहे थे डॉक्टर
डॉ. सुभाष ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था। इन दिनों वह रायबरेली एम्स में प्रैक्टिस कर रहे थे। डॉक्टर की मौत से परिजन बिलख रहे हैं। डॉक्टर के पिता ने बेटे के प्रेमिका और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहा ल पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।