छपरा: बिहार में सारण जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रक और पुलिस गश्ती वाहन के बीच हुई टक्कर में बिहार गृह रक्षा वाहनी (होमगार्ड) के जवान की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के गड़ृखा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की देर रात गड़खा-छपरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर अनियंत्रित ट्रक और गड़खा थाना के गश्ती वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में गश्ती दल में शामिल होमगार्ड जवान तारकेश्वर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में दो जवान अजय कुमार सिंह और चंदन कुमार मिश्र घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।