भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनके समर्थकों के अलावा बड़े राजनेता उनका हाल जानने के लिए पहुंच रहे है। इसी बीच अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत उनसे पहली बार मुलाकात करने पहुंचे है। किसान नेता ने आजाद से मिलकर उनका हालचाल जाना और कहा कि इस लड़ाई को ऐसे ही जारी रखें।
बता दें कि चंद्रशेखर आजाद से किसान नेता राकेश टिकैत के बीच हुई मुलाकात की तस्वीरें खुद राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “विगत दिनों हुए हमले में घायल हुए भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद जी के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप शीघ्र स्वस्थ हो और इस लड़ाई को ऐसे ही जारी रखें।”
28 जून को हुआ था चंद्रशेखर पर हमला
28 जून को जब भीम आर्मी प्रमुख अपने सहयोगियों के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी देवबंद में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला किया जिसमें वह घायल हो गए थे। आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें बीते बृहस्पतिवार की शाम छुट्टी दे दी गयी थी। इसके बाद सभी नेता और उनके समर्थक उनसे मिलने आ रहे है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही और हमले के पीछे के असली लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
चंद्रशेखर के बयानों से नाराज थे आरोपी
पुलिस ने आरोपियों के साथ-साथ जानलेवा हमले में इस्तेमाल की गई कार को मिरगपुर गांव से बरामद किया था। जिस कार को बरामद किया गया था उसका नंबर एचआर 70 डी 0278 था। पुलिस की मानें तो हमला करने वाले तीनों युवक रणखंडी गांव के रहने वाले थे, जबकि एक युवक हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला था। पुलिस की मानें तो आरोपी चंद्रशेखर आजाद के बयानों से नाराज थे।