गुडग़ांव: साइबर क्राईम मानेसर थाना एरिया में फ्लिपकार्ट में नौकरी देने के नाम पर युवक से एक करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
साइबर क्राईम मानेसर में दी शिकायत में सुरजीत निवासी मोहम्मदपुर झाड़सा ने बताया कि गत 25 जून को उसके पास एक वाट्सएप कॉल आई। जिस पर एक युवक ने उससे कहा कि आपके दोस्त ने आपका नम्बर दिया है। आप फ्लिपकार्ट में पार्ट टाईम जॉब करना चाहते हैं। इस पर सुरजीत ने हां कर दी। मोबाइल नंबर पर उन्होंने एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने पर एक फ्लिपकार्ट का प्लेटफॉर्म खुला। जो उसे वाट्सऐप पर बताया गया कि वह इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आईटम को क्लिक या परचेज करना होगा। इसके बाद रिसाइक्लिंग करना होगा। इसके बाद स्क्रीनशॉर्ट लेकर वाट्सएप पर भेजना होगा।
ऐसा करने पर उसे एक कमिशन के रूप में रुपए मिलने की बात कही। इस तरह शिकायतकर्ता ने अनजान धोखेबाज पर विश्वास कर लिया और शुरूआत में पांच हजार रुपए भेजे। इसके बाद उन्होंने शिकायकर्ताकर्ता को 6110 रुपए दिए। वहीं फ्लिपकार्ट पर लिंक पर क्लिक करता चला गया और उसके अनुसार प्रोडेक्ट ऑफ को क्लिक परचेज भी किए। जिसके बदले में उसे कुल 26 हजार रुपए मिले। इस तरह उन्होंने उसका विश्वास जीत लिया। इसके बाद फ्रॉड करने वाले ने उससे कहा कि आपने पेमेंट गलत तरीके से विड्रॉ की है। जिसके बाद उसे पेनल्टी देने को कहा। जिस पर सुरजीत ने उन्हें शुरुआत में 29 हजार, 50 हजार, 73 हजार उनके द्वारा बताये गये खातों मे भेज दिये। इसके बाद सिक्योरिटी डिपाजिट, के नाम पर पैसे मांगे गए। वह अपना पैसा वापिस पाने के चलते बार-बार अमाउंट जमा करता रहा। आरोपियों ने अलग-अलग मदों में शिकायतकर्ता से करीब 1.60 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।